Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2024 में सिर्फ अफ्रीकी महाद्वीप के देश ही हरा पाए हैं भारत को T20I

Advertiesment
हमें फॉलो करें साल 2024 में सिर्फ अफ्रीकी महाद्वीप के देश ही हरा पाए हैं भारत को T20I

WD Sports Desk

, मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (13:05 IST)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय का विश्व विजेता भारत के 11 मैचों का विजय रथ दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार तोड़ दिया। इस साल 12 मैचों का भारतीय विजय रथ जिम्मबाब्वे ने 13 रनों से रोका था जब भारत इस साल अविजित था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही देश अफ्रीकी महाद्वीप के हैं। अगर सीरीज के बचे मैच भी भारत हारता है तब भी यह बात सही रहेगी कि इस साल सिर्फ अफ्रीकी महाद्वीप के देश ही भारत को इस प्रारूप में हराने में सक्षम रहे क्योंकि इस सीरीज के बाद भारत 2024 में कोई भी टी-20 सीरीज नहीं खेलेगा।

वरुण चक्रवर्ती ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां भारत को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला को 1-1 से बराबर किया।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में सात विकेट पर 128 बनाकर पिछले 11 मैचों से इस प्रारूप में चले आ रहे जीत के क्रम को रोक दिया।
webdunia

चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन पर पांच विकेट लेकर मैच पर भारत की पकड़ बनायी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टब्स ने 41 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके की मदद से 47 रन बनाने के साथ आठवें विकेट के लिए गेराल्ड कोएट्जी के साथ 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोएट्जी ने नौ गेंद में नाबाद 19 रन की आक्रामक पारी खेली।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली। स्पिनरों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के संघर्ष के बावजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने का फैसला समझ से परे रहा। अक्षर ने पारी के 10वें ओवर में  सिर्फ दो रन दिये थे।

चार मैचों की इस श्रृंखला के शुरुआती मैच को 61 रन से जीतने वाली भारतीय टीम के लिए अनुभवी हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन का योगदान दिया। उन्होंने 45 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम के लिए मार्को यानसेन, कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिकल्टन ने अर्शदीप तो वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने आवेश खान के खिलाफ चौका जड़ा दक्षिण अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलायी। अर्शदीप ने हालांकि अपनी धीमी गेंद पर रिकल्टन की 13 रन की पारी को रिंकू के हाथों कैच कराकर खत्म किया।

हेंड्रिक्स ने हार्दिक के खिलाफ पांचवें ओवर में छक्का लगाया लेकिन चक्रवर्ती ने छठे ओवर में कप्तान मारक्रम ( तीन) और आठवें ओवर में हेंड्रिक्स (24) को बोल्ड कर दोहरी सफलता हासिल की।

यानसेन ने रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं अक्षर ने 10वें ओवर में सिर्फ दो रन दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के बीच में तीन विकेट पर 57 रन बनाये।

स्टब्स ने चक्रवर्ती के खिलाफ चौका लगाया लेकिन इस अबूझ स्पिनर ने अपनी अगली चार गेंद के अंदर यानसेन (सात), हेनरिच क्लासेन (दो) और डेविड मिलर (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। यानसेन और मिलर बोल्ड हुए तो वहीं क्लासेन का कैच रिंकू सिंह ने लपका।

स्टब्स ने 14वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका लगाकर बाउंड्री के 18 गेंद के सूखे को खत्म किया। इस लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में सिमेलेन (सात) को बोल्ड किया लेकिन कोएट्जी ने क्रीज पर आते ही अर्शदीप के खिलाफ छक्का तो वहीं स्टब्स ने चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका के रनों का शतक पूरा कर से दबाव कम कर दिया।

कोएट्जी ने अगले ओवर में आवेश का स्वागत लगातार दो चौके से किया जबकि स्टब्स ने अर्शदीप के खिलाफ 19वें ओवर में चार चौके के साथ दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की कर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट डेब्यू पर ही जसप्रीत बुमराह का सामना करेगा यह कंगारू ओपनर (Video)