Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें pakistan cricket news

WD Sports Desk

, शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:13 IST)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे उनके नौ साल के करियर का अंत हो गया। उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की थी।
 
पैंतीस वर्षीय इमाद वसीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।

सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी वसीम ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने के लिए ‘एक्स’ का सहारा लिया।
 
वसीम ने लिखा, ‘‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहने हर पल अविस्मरणीय रहा है।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : Tea तक आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन