Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल तनवीर का अश्लील इशारा, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल तनवीर का अश्लील इशारा, सोशल मीडिया पर हो रही  आलोचना
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (13:07 IST)
कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर सोशल मीडिया पर एक विडियों वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए है। इस विडियो में तनवीर ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग को आउट करने के बाद दोनों उंगलियां दिखाकर अभद्र इशारा करते दिख रहे हैं।
 
 
सीपीएल टूर्नामेंट के अंतर्गत गुयाना अमेजोन वारियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स के बीच मैच के दौरान यह वाकया हुआ। गुयान टीम की ओर से खेल रहे तनवीर ने सेंट किट्स टीम के कटिंग को आउट करने के बाद दोनों उंगलियां दिखाकर 'सैंड ऑफ' दिया जो कैमरे में कैद हो गया। दोनों उंगलियां दिखाने को अभद्र इशारे के रूप में माना जाता है। तनवीर की इस हरकत की खुब आलोचना हो रही है।
 
लोग आईसीसी से तनवीर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथी खिलाड़ी क्रिस लिन ने भी तनवीर पर निशाना साधा। उन्हें भी तनवीर का इशारा अच्छा नहीं लगा। लिन टूर्नामेंट में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।
 
ऑस्‍ट्रेलिया के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधु ने भी तनवीर के व्‍यवहार को आपत्तिजनक माना। मैच में तनवीर की गुयाना अमेजोन वारियर्स टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट नाकाम, बल्लेबाजी को छोड़िए, कप्तानी में ऐसी चूक कभी भारतीय कप्तान ने नहीं की