World Test Championship में अब भारत पाकिस्तान के भरोसे, जानिए कैसे?
वनडे की तरह टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर भारत और ऑस्ट्रेलिया की मदद कर सकता है पाकिस्तान
हाल ही में हुई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3 0 से हराकर पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। अफ्रीकी टीम को उसके ही मांद में सफेद गेंद क्रिकेट में सूपड़ा साफ करने वाली पाकिस्तान पहली टीम बनी। अगर पाकिस्तान यही प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में दोहरा दे तो न केवल भारत बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भी भला हो जाए।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में हार के सदमे को बुलाकर मैदान में उतरना चाहेगी। लेकिन अगर पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा देता है तो भारत के लिए बेहतर समीकरण हो जाएंगे।
हालांकि दोनों टीमों को देखें तो यह मुश्किल जरूर लगता है लेकिन नामुमकिन नहीं।
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी में कगीसो रबाड़ा मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्ज से है वहीं पाकिस्तान के पास नसीम शाह ही वही गेंदबाज है जो वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा था। यह दोनों टीमों में एक बड़ा अंतर पैदा करता है।
इसके अलावा लाल गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है खासकर SENA (South Africa,England, Newzealand, Australia) देश में। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस बार फिर बाबर आजम मोहम्मद रिजवान के इर्द-गिर्द घूमेगी।
वही दक्षिण अफ्रीका को देखें तो उनकी बल्लेबाजी कागज पर बेहतर दिख रही है।
हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातर बल्लेबाज फॉर्म में देखें। खास तौर पर टीम में वापस आने वाले कप्तान टेंबा बावूमा रंग में आने के बाद टीम में स्फूर्ति दिखाई दे रही है।
पाकिस्तान के साथ एक ही बात अच्छी लग रही है कि उनके पास तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर की उपलब्धता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए या भूमिका मार्को यानसेन निभाएंगे। लेकिन आमिर जमाल उनसे बेहतर ऑलराउंडर दिखते हैं।पाकिस्तान ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका की चूलें हिला दी है अगर ऐसे ही टेस्ट में हो जाए तो भारत का लॉर्ड्स का टिकट पक्का हो जाए।