Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने कहा बोर्ड ने मुझे टी20 विश्व कप 2024 के बाद नजरअंदाज कर दिया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें mohammad amir hindi news

WD Sports Desk

, गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (13:57 IST)
पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद उन्हें ‘पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे’ द्वारा दरकिनार और नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने पिछले साल के अंत में अपने संन्यास के पीछे का कारण संवाद की कमी बताया। आमिर और इमाद वसीम ने पिछले साल के टी20 विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास से वापसी की थी लेकिन पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा और 2009 का चैंपियन सुपर आठ चरण में जगह बनाने में भी विफल रहा।
 
इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल दिसंबर में लगातार दिनों में संन्यास की घोषणा की।
 
आमिर ने एक टीवी चैनल पर कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के बाद मुझे लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे ने मुझे दरकिनार और नजरअंदाज कर दिया है। टी20 विश्व कप समाप्त होने के बाद किसी ने मेरे से बात तक नहीं की। किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हूं या नहीं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘एक समझदार व्यक्ति संकेतों को समझता है- यदि आप योजनाओं में नहीं हैं तो आपको अपने बारे में सोचना होगा। मैंने ठीक यही किया। मैंने अब अपना मन बना लिया है- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत-बहुत धन्यवाद।’’
 
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इससे पहले दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस के साथ मुद्दों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
 
आमिर ने कहा कि जब पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए कहा तो उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने के अनुबंध को स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया।
 
आमिर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने जितना कमाया उससे ज्यादा पैसा खर्च कर दिया। मैं अपने ट्रेनर के साथ यात्रा करता था और वो सारा खर्च मेरी जेब से होता था। लेकिन वो अलग मामला है।’’  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या RCB आज खुश कर पाएगी चिन्नास्वामी में अपने फैंस को? पाटीदार ने बताया क्यों यहां आखिरी मैचों में मिली हार