Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान की टीम में तूफान! नए कोच हेसन को टी20 में चाहिए बाबर-रिजवान की जोड़ी, मचा बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें mike hesson babar azam mohammad rizwan hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 19 मई 2025 (11:35 IST)
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान के सीमित ओवरों के नए कोच माइक हेसन (Mike Hesson) चयनकर्ताओं द्वारा टी20 प्रारूप के लिए नजरअंदाज किए गए अनुभवी बल्लेबाजों बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के करियर को खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में एक बार फिर से परखना चाहते हैं।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि हेसन ने इस सप्ताह चयनकर्ताओं से बातचीत में बाबर और रिजवान की टी20 टीम में वापसी की वकालत की है। इन दोनों पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया था।

webdunia

 
न्यूजीलैंड दौरे से पहले रिजवान को राष्ट्रीय टी-20 कप्तान के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को कप्तान बनाया गया था।
 
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की टीम 1-4 से हार गई थी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी उसे हार सामना करना पड़ा था।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘ हेसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि बाबर और रिजवान अपने अनुभव के साथ टीम को अभी भी बहुत कुछ दे सकते हैं। वह टी20 में उनके भविष्य पर फैसला लेने से पहले उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं।’’

सूत्र ने कहा कि सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद (Aqib Javed) ने भविष्य की टी20 योजनाओं में बाबर और रिजवान को शामिल करने की समझदारी पर संदेह व्यक्त किया था, लेकिन हेसन ने जोर देकर कहा कि वह इस प्रारूप में उन्हें परखना चाहते है क्योंकि उनका अनुभव अमूल्य है।
 
 सूत्र ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इस महीने घोषित होने वाली टीम में दोनों की वापसी की पूरी संभावना है। ’’
 
 पाकिस्तान को मई के अंत में लाहौर और फैसलाबाद में घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions! भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर जीता सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब