Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट पर पाक की नापाक नजर

हमें फॉलो करें भारत-अफगानिस्तान टेस्ट पर पाक की नापाक नजर
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (09:21 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान का भारत के साथ अपने टेस्ट पदार्पण करने की खबरों से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने इच्छा जताई है कि अफगानिस्तान उसके साथ अपना टेस्ट मैच खेले।
 
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में 2019 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने गत सोमवार को बोर्ड की विशेष आम बैठक के में इसकी घोषणा की थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के इस फैसले का स्वागत किया था।
 
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अफगानिस्तान को अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए था लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने राजनीतिक कारणों से यह फैसला लिया। अफगानिस्तान अगर हमारे साथ पहला टेस्ट खेलता तो यह ऐतिहासिक मुकाबला होता लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हो सका।
 
कुछ समय पहले काबुल में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबधों को रद्द कर दिया था। एसीबी अब पाकिस्तान में स्कूली बच्चों की टीम भी नहीं भेजता है। दोनों देशों के बीच होम एंड अवे के आधार पर सीरीज भी होनी थी लेकिन अब वह भी अधर में है। 
 
शहरयार ने कहा कि क्रिकेट इतिहास के अपने नए अध्याय के लिए हम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई देते हैं। लेकिन यह सुनकर बहुत दुख: हुआ कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टीव स्मिथ ने की चयनकर्ताओं की तारीफ