Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण यह तूफानी पाक पेसर हुआ अंतरराष्ट्रीय मैचों से सस्पेंड

हमें फॉलो करें अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण यह तूफानी पाक पेसर हुआ अंतरराष्ट्रीय मैचों से सस्पेंड
, शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (13:46 IST)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के बोलिंग एक्शन को अवैध पाने के चलते उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईसीसी ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया।

पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बोलिंग करता है। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन अवैध पाने के चलते यह फैसला लिया गया है। उसे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है।


हसनैन पाकिस्तान के लिए आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए तीन विकेट लिए लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया। वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।

मोहम्मद हसनैन अपनी तेजी के लिए जाने जाते हैं। कई लोग उन्हें शोएब अख्तर की कॉपी भी कहकर पुकारते हैं। लेकिन इस वाक्ये के बाद उन्हें अपने एक्शन में बदलाव करना पड़ेगा। एक्शन में बदलाव करने के बाद क्या वह उतने ही घातक साबित होते हैं या नहीं यह एक बड़ा विषय होगा। 2019 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर चुके युवा मोहम्मद हसनैन अंडर 19 टीम का भी हिस्सा थे।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में कहा, “मोहम्मद हसनैन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2022 की तकनीकी कमेटी के सुझावों पर यह फैसला लिया है कि उन्हें इस घरेलू लीग में गेंदबाज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

बोर्ड ने कहा, “पीसीबी को शुक्रवार को हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक औपचारिक और विस्तृत रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया कि उनकी गुड लेंथ डिलीवरी, फुल लेंथ डिलीवरी, स्लो बाउंसर और बाउंसर डिलीवरी में बोलिंग एक्शन 15 डिग्री से अधिक था।”

एक बयान में पीसीबी ने कहा, “पीसीबी ने अपने गेंदबाजी विशेषज्ञों के साथ इस रिपोर्ट पर चर्चा की और उसे विश्वास है कि इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। पीसीबी अब एक सलाहकार नियुक्त करेगा, जो हसनैन के साथ काम करेगा, ताकि वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर सकें।”

बयान में कहा गया है, “हसनैन पाकिस्तान के लिए एक अमूल्य उपल्ब्धि हैं और वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करते हैं। बहुत कम गेंदबाज ही ऐसा कारनामा कर पाते हैं। अपने भविष्य और पाकिस्तान के हित को आगे रखते हुए पीसीबी ने पीएसएल 2022 तकनीकी समिति की सिफारिश पर फैसला किया है कि हसनैन को पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने की अभी अनुमति नहीं दी जाएगी और उनके एक्शन में सुधार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी फिर से शानदार तरीके से वापसी हो सके।

पीसीबी ने कहा, “जब तक हसनैन अपने बोलिंग एक्शन में सुधार नहीं कर लेेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।”

मोहम्मद हसनैन के पक्ष में सिर्फ एक बात जाती है कि वह काफी युवा हैं और अपना गेंदबाजी एक्शन सुधार कर जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान को इस साल टी-20 विश्वकप और अगले साल वनडे विश्वकप खेलना है वह चाहेंगे कि इन बड़े टूर्नामेंट्स में वह पाक टीम में शामिल हों।
webdunia

कई पाक गेंदबाज हो चुके हैं अवैध गेंदबाजी एक्शन के दोषी

सिर्फ मोहम्मद हसनैन ही नहीं पूर्व में कई पाक गेंदबाज अवैध गेंदबाजी एक्शन के दोषी पाए जा चुके हैं। आरोप तो गेंदबाजों पर कई लगे हैं लेकिन पिछले 10 साल में स्पिनर सईद अजमल और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते सस्पेंशन सहना पड़ा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैंस के लिए राहत की खबर, कोरोना के कारण नहीं होगी Playing XI चुनने में दिक्कत