Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pakistan दौरे पर नहीं आने वाले खिलाड़ियों को PSL में खेलने से रोकना चाहिए: अजमल

हमें फॉलो करें Pakistan दौरे पर नहीं आने वाले खिलाड़ियों को PSL में खेलने से रोकना चाहिए: अजमल
, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (17:05 IST)
कराची। पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल और फैजल इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आना चाहते, उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से रोक देना चाहिए। 
ALSO READ: फ्रेंचाइजी मालिक पीएसएल का पांचवां सीजन पाकिस्तान में कराने को राजी हुए 
दोनों खिलाड़ी इस बात से निराश थे कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाली आगामी वनडे और टी-20 श्रृंखला से हटने का फैसला किया है। 
 
स्टार स्पिनर अजमल ने कहा, ‘जब इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि हमारे देश में सुरक्षा की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है। हमारा बोर्ड या सरकार किसी को भी पाकिस्तान में खेलने के लिए तब तक नहीं पूछेंगे जब तक वे खुद इस बारे में सुनिश्चित नहीं होंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।’ 
 
अजमल और फैजल ने पीसीबी से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली टीमों के प्रति कड़ा रवैया अपनाने का अनुरोध किया। अजमल भी फैजल की बात से सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह श्रीलंकाई खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी जो पीएसएल के मैच खेलने आ सकते हैं, उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए भी दौरे पर आना चाहिए। और अगर कोई अपनी टीम के साथ आने से इनकार करता है तो उन्हें पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल नहीं करना चाहिए।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिजली कटौती से परेशान हैं एमएस धोनी की पत्नी साक्षी, झारखंड सरकार को लगेगा 'करंट'