Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द. अफ्रीका के खिलाफ पाक की दूसरी पारी लड़खड़ाई, फिर भी बढ़त 200 रनों की

Advertiesment
हमें फॉलो करें द. अफ्रीका के खिलाफ पाक की दूसरी पारी लड़खड़ाई, फिर भी बढ़त 200 रनों की
, शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (19:25 IST)
रावलपिंडी:पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट 129 रन पर खो दिए और अब उसके पास कुल 200 रन की बढ़त हो गयी है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 201 रन पर समाप्त हुई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाये थे और उसे पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल हुई।
सुबह तेम्बा बावूमा ने 15 और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। बावूमा 138 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाकर अंत तक नाबाद पवेलियन लौटे। डी कॉक 29 रन बनाकर आउट हुए। वियान मूल्डर 33 और जार्ज लिंडे 21 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 54 रन देकर पांच विकेट झटके।
 
पाकिस्तान की दूसरी पारी में इमरान बट शून्य, आबिद अली 13, अजहर अली 33, कप्तान बाबर आजम आठ, फवाद आलम 12 और फहीम अशरफ 29 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय मोहम्मद रिजवान 28 और हसन अली खाता खोले बिना क्रीज पर थे।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 395 रनों का लक्ष्य