Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला जीती, पाकिस्तान ने 34 रन के अंदर 6 विकेट गंवाए

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला जीती, पाकिस्तान  ने 34 रन के अंदर 6 विकेट गंवाए
, सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (00:20 IST)
जोहानसबर्ग। पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की 90 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद रविवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से 7 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। 
 
कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से 90 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि हुसैन तलत ने भी 55 रन से अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम ने अंतिम चार ओवर में 34 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी। 
 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेलुकवायो ने 3 जबकि ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट हासिल किये। इससे पहले नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी कर रहे मिलर ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवर में 127 रन जुटाकर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए।
 
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कर रहे जानेमन मलान (33) और रीजा हेंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। रासी वान डर डुसेन ने चार छक्कों की मदद से 27 गेंद में 45 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले स्पिनर इमाद वसीम ने चार ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। शाहीन शाह अफरीदी को भी एक सफलता मिली। तीसरा टी20 सेंचुरियन में छह फरवरी को खेला जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 टीमें डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई