Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला वनडे मुकाबला एक दिन के लिए टला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला वनडे मुकाबला एक दिन के लिए टला
, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (20:58 IST)
कराची। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। 
ALSO READ: Pakistan- SriLanka के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारी बारिश के कारण रद्द 
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारी बारिश के कारण मैदान की आउटफील्ड गीली है और रविवार को खेले जाने वाले मैच को सोमवार के लिए टाल दिया गया। 
 
मैच टलने से कराची को 10 साल में पहली बार वनडे मैच की मेजबानी के लिए अब और इंतजार करना होगा। पीसीबी ने कहा कि यह फैसला श्रीलंका क्रिकेट से सलाह के बाद लिया गया। 
webdunia
पीसीबी से जारी बयान में कहा गया, यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि मैदानकर्मियों को मैदान तैयार करने का मौका मिल सके। उन्हें इसके लिए 2 दिन लगेंगे। 
 
आईसीसी ने भी इसकी जानकरी दी, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार 29 सितंबर को खेले जाने वाले मैच को बारिश के कारण सोमवार 30 सितंबर के लिए टाल दिया गया। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच भी धुल गया था। 
 
उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, क्या आपने कभी इतनी भारी बारिश के बारे में सुना है जिसने 2 दिन पहले ही मैच को धो दिया हो?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जाने से पहले अपने आपको नर्वस महसूस कर रही हैं मेरीकॉम जानिए क्यों?