कराची। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।
मैच के रद्द होने से कराची का 10 साल में पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी का इंतजार भी बढ़ गया। मैदान के आउटफील्ड और पिच के आस-पास पानी जमा होने के कारण अंपायरों ने दोपहर बाद मैच को रद्द कर दिया।
श्रृंखला के बचे हुए दोनों एकदिवसीय मुकाबले कराची में ही रविवार और बुधवार को खेले जाएंगे। श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद कराची में एकदिवसीय मैचों का आयोजन नहीं हुआ है। एकदिवसीय के बाद दोनों देशों के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला लाहौर में खेली जाएगी। ये मुकाबले 5, 7 और 9 अक्टूबर को होंगे।
फोटो साभार ट्विटर