Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप में मिला तीसरा स्थान

हमें फॉलो करें पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप में मिला तीसरा स्थान
, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (18:45 IST)
क्वींसटाउन। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को तीसरे स्थान के लिए आयोजित किया गया मैच यहां बारिश के कारण बिना एक गेंद खेले रद्द करना पड़ा। हालांकि ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण पाकिस्तानी टीम को विजेता घोषित किया गया।


क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। लेकिन ग्रुप डी चरण में शीर्ष पर रहने के कारण पाकिस्तान को तीसरे स्थान का विजेता बनाया गया है। मैच से पूर्व रात भर हो रही भारी वर्षा के बाद गुरुवार को भी सुबह हल्की बारिश जारी रही, जिसके कारण टीमें मैदान पर नहीं उतर सकीं।

पाकिस्तान की टीम ग्रुप मैचों में अपने ग्रुप 'डी' में शीर्ष पर रही थी जबकि अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर थी। दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में हार मिली लेकिन पाकिस्तान अपने बेहतर रनरेट के आधार पर शीर्ष पर रही थी, जिसे सेमीफाइनल में भारत ने 203 रन की बड़ी हार के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां अब वह खिताब के लिए भारत से मुकाबले के लिए तीन फरवरी को उतरेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंद्रे रसेल से हटा बैन, आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ