शारजाह। ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (नाबाद 60) और शेन डावरिच (नाबाद 60) के बीच 6ठे विकेट के लिए 87 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के 5वें तथा अंतिम दिन गुरुवार सुबह 5 विकेट से हराकर अपना सम्मान भी बचाया और 14 मैचों में अपनी पहली टेस्ट जीत के साथ हार के दर्दनाक सिलसिले को भी समाप्त कर दिया। यह सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की।
वेस्ट इंडीज ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन 5 विकेट पर 114 रन बना लिए थे और उसे पाकिस्तान दौरे में अपनी पहली जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी।
कैरेबियाई टीम के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और डावरिच ने बिना किसी गलती के अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और वेस्ट इंडीज ने सुबह के सत्र में कुल 43.5 ओवरों में 5 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
मेहमान टीम की पहली पारी में नाबाद 142 रन बनाने वाले ओपनर ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी नाबाद रहते हुए 109 गेंदों में 6 चौके लगाकर नाबाद 60 रन बनाए। उनके साथ 7वें नंबर के बल्लेबाज डावरिच ने 87 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 60 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 6ठे विकेट के लिए 87 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। (वार्ता)