Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सईम अयूब–फरहान की तूफानी साझेदारी से पाकिस्तान ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती

Advertiesment
हमें फॉलो करें pakistan vs west indies t20 hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (13:47 IST)
Pakistan vs West Indies : सईम अयूब के अर्धशतक और साहिबजादा फरहान के साथ 138 रन की पहले विकेट की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 13 रन से हराकर सीरीज 2 . 1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने चार विकेट पर 189 रन बनाये और उसके बाद वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया।
 
पाकिस्तान का पहला विकेट 17वें ओवर में गिरा जब फरहान 53 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हो गए। शामार जोसेफ की फुलटॉस गेंद पर लांग आफ में उन्होंने शाइ होप को कैच थमा दिया।

अयूब 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डटे रहे और 49 गेंद में 66 रन बनाये।
 
जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिये थे। हसन अली ने पहले ओवर में 16 और मोहम्मद नवाज ने दूसरे ओवर में 17 रन दिये । इसके बाद हारिस रऊफ ने तीसरे ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। उन्होंने पांचवें ओवर में ज्वेल एंड्रयू (24) को हसन अली के हाथों लपकवाया ।
 
एलिक अथानाजे ने 40 गेंद में 60 रन बनाये और होप (सात) के साथ 30 रन की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की जद से मैच निकलता चला गया। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुतुराज की धमाकेदार वापसी से उड़ान भरेगी CSK की बल्लेबाजी, धोनी बोले अब कोई कमी बर्दाश्त नहीं