Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्तरीय क्रिकेटरों की कमी से पाकिस्तान को नुकसान : अब्बास

हमें फॉलो करें स्तरीय क्रिकेटरों की कमी से पाकिस्तान को नुकसान : अब्बास
कराची , बुधवार, 25 मई 2016 (00:36 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जहीर अब्बास ने कहा है कि स्तरीय क्रिकेटरों की कमी और घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के नहीं होने से देश में क्रिकेट को नुकसान हो रहा है। 
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हाल के दिनों में पिछड़ती नज़र आ रही है और ट्वंटी-20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टीम नौवें स्थान पर है। अब्बास ने कहा, जिस देश का क्रिकेट इतिहास बेहद शानदार रहा है, उस देश का हाल देखकर आज मुझे दुख होता है। यह सचमुच दुखद है कि जिस देश ने बहुत से क्रिकेट लीजेंड तैयार किए, वह आज आईसीसी इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में खेलने पर विचार कर रहा है।
      
पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे दुख होता है कि राष्ट्रीय टीम पूर्व की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हमारे देश के खिलाड़ी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया है। पहले हमारे देश के युवाओं के आइडल पाकिस्तान के ही खिलाड़ी होते थे लेकिन अब उन्हें भारतीय क्रिकेटरों की ओर देखना पड़ रहा है।
 
अब्बास ने कहा कि भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नहीं होना भी ट्वंटी-20 क्रिकेटरों के खराब प्रदर्शन का एक कारण है।
 
68 वर्षीय अब्बास ने कहा, हमारे देश के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और मौके नहीं मिल रहे हैं। वे आईपीएल में भी नहीं हैं। मुझे उन खिलाड़ियों के लिए दु:ख होता है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाते हैं, और उन देशों की क्रिकेट टीमों के खिलाफ भी नहीं खेल पाते हैं जो अंतरराष्ट्रीय दौरे करती हैं।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विदेशी टीमों को आकर्षित करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है लेकिन अभी सब कुछ सामान्य होने में कुछ साल लगेंगे। अब्बास ने कहा, पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लौटने में अभी समय लगेगा और इसमें काफी कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है लेकिन मैं काफी आशावादी हूं कि इस दिशा में काफी कुछ सुधर रहा है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सचिन-ए बिलियन ड्रीम्ज़' का बेसब्री से इंतज़ार : रहमान