Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्बाब्बे श्रृंखला के लिए अंपायरों की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan Zimbabwe series
कराची , रविवार, 17 मई 2015 (19:08 IST)
कराची। आईसीसी के पाकिस्तान-जिम्बाब्बे की आगामी क्रिकेट श्रृंखला के लिए सुरक्षा कारणों से अपने अधिकारी तैनात करने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने आज श्रंखला के लिए अपने अंपायरों के पैनल की घोषणा की।
 
जिम्बाब्बे के पूर्व टेस्ट अंपायर रसेल टिफिन को तीन एक दिवसीय मैचों के लिए अंपायर बनाया गया है जबकि पैनल में बाकी घरेलू अंपायर हैं।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी का मैच अधिकारी भेजने से इनकार करना निराशाजनक है लेकिन यह संभावित था। पीसीबी ने राष्ट्रीय चयनकर्ता अजहर खान को दो टी20 और तीन वनडे मैचों की पूरी श्रृंखला के लिए मैच रेफरी बनाया है।
 
अंपायरों में पहले टी20 मैच के लिए एहसान रजा और शोजाब रजा, दूसरे टी20 मैच के लिए एहसान रजा और अहमद शहाब के नाम की घोषणा की गई है। अलीम डार, शोहजैब रजा और एहसान रजा टिफिन के साथ वनडे मैचों में अंपायरिंग करेंगे।
 
जिम्बाब्बे की टीम दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए 19 मई को पाकिस्तान पहुंचेगी। सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi