Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी से तुलना पर खुश हुए पंत, कहा- मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी से तुलना पर खुश हुए पंत, कहा- मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं
, गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (12:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से तुलना से खुश हैं। लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने के बाद वे खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की अक्सर 2 बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
ALSO READ: विश्व के टेस्ट विकेटकीपरों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बने पंत, ICC रैंक 13 पर पहुंचे
ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों की मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि जब आपकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए। मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं, क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है। सिडनी में ड्रॉ टेस्ट मैच में 97 रन बनाने वाले पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला में जिस तरह से खेल दिखाया, उससे पूरी टीम बहुत खुश है।
 
भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट का तोहफा टी-20 में मिला, पंत और रहाणे को दिल्ली ने किया रिटेन