Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान कमिंस ने ही छोड़ा कंगारूओं का साथ, उड़ान भरेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए

हमें फॉलो करें 0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान कमिंस ने ही छोड़ा कंगारूओं का साथ, उड़ान भरेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (13:53 IST)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड चोट के कारण भारत के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमिंस एक मार्च को शुरू होेने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व भारत लौट आयेंगे, हालांकि हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया हेज़लवुड ने भारत दौरे पर बीते दो हफ्तों में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है लेकिन वह एड़ी की चोट से पूरी तरह उभर नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि हेज़लवुड अब सिडनी में अपना रिहैब पूरा करेंगे।
 
इसी बीच, मैकडॉनल्ड ने कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क के हवाले से अच्छी खबर दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन तीसरे टेस्ट में खेलने के लिये 100 प्रतिशत फिट हैं जबकि स्टार्क भी लगभग फिट हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी उंगली की चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके, जहां कंगारुओं को करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा।
 
पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 132 रन से हराया, जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त मिली। इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिये मिलने के बाद दोनों टीमें नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में भी एक-दूसरे का सामना करेंगी।
 
हमने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेलने पर ध्यान दिया जो हमारा पसंदीदा तरीका नहीं है: कमिंस

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को छह विकेट से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को यहां कहा कि उनके ज्यादातर बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे जोखिम भरे शॉट खेलने को लेकर सहज नहीं थे लेकिन स्पिनरों से निपटने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया।
 
उप-कप्तान स्टीव स्मिथ सहित कम से कम पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस तरह के शॉट खेलने की कोशिश में कम उछाल वाली पिच पर गच्चा खाकर आउट हो गये।कमिंस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगा कि उन्होंने (भारत) वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी आसान नहीं थी, लेकिन शायद कुछ खिलाड़ी अपने तरीके से भटक गये। ’’
webdunia
कमिंस ने माना कि इस तरह की पिचों पर सभी बल्लेबाज एक ही तरीके को नहीं अपना सकते।उन्होंने कहा, ‘‘ हर बल्लेबाज के खेलने का एक तरीका होता है। मुझे नहीं लगता कि कोई एक तरीका किसी परिस्थिति में सबको को रास आयेगा। दुर्भाग्य से, हम में से कुछ ‘क्रॉस बैटिंग’ वाले शॉट्स के साथ आउट हो गए, जो शायद हमारा पसंदीदा तरीका नहीं है।’’
 
कमिंस ने माना कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम को 300 से अधिक रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर पीछे मुड़कर देखें तो 300 रन बनाना शानदार होता। 260 ‘ठीक-ठाक’ स्कोर था लेकिन अगर हम वास्तव मैच पर पकड़ चाहते हैं तो पहली पारी में 300 रन बनने चाहिए थे।
 
उन्होंने एक सत्र में नौ विकेट गंवाने पर निराशा जताते हुए कहा, ‘‘ यह निराशाजनक है, इस मैच में भी हमने नागपुर की दूसरी पारी की कहानी दोहरायी। हम इस मैच के ज्यादातर समय अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने अंत में कम रन बनाये।’’
 
कमिंस ने कहा कि श्रृंखला के दोनों मैचों में भारत के निचले क्रम ने बल्ले से शानदार योगदान दिया और इसने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया।पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जबकि दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर ने शतकीय साझेदारी की। इन दोनों मैचों में अक्षर ने अर्धशतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन आगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।
 
भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : आखिरी 2 टेस्ट के लिए खराब फॉर्म में चल रहे राहुल टीम में बरकरार, उनादकट की वन-डे टीम में वापसी