Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BGT से पहले तुलना शुरू, नाथन लियोन को अश्विन से बेहतर गेंदबाज बताया इस पूर्व स्पिनर ने

शमी की कमी खलेगी: पॉल एडम्स

हमें फॉलो करें BGT से पहले तुलना शुरू, नाथन लियोन को अश्विन से बेहतर गेंदबाज बताया इस पूर्व स्पिनर ने

WD Sports Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (12:29 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के रविचंद्रन अश्विन की तुलना में अधिक ‘संपूर्ण’ गेंदबाज हैं।

लियोन के भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। 530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के दो सबसे मारक स्पिनर हैं।

लेकिन अपने अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के लिए लोकप्रिय हुए एडम्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज में दुनिया भर की पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान करने की कुव्वत है।

एडम्स 45 टेस्ट मैच खेलकर 134 विकेट झटक चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि दोनों में से किसके पास दुनिया भर में सफल होने के लिए संपूर्ण रणनीति है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि उपमहाद्वीप और ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लियोन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है।’’

एसए20 द्वारा कराई गई वर्चुअल बातचीत में 47 वर्षीय एडम्स ने कहा, ‘‘उसके (अश्विन) पास एक कैरम बॉल है जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है। लेकिन लियोन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है। इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है। ’’
webdunia

भारत के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं और एडम्स को लगता है कि उनकी बहुत कमी खलेगी।

एडम्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए शमी की काफी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरा विकेट भारत को दबदबा बनाने में मदद करता, अगर शमी टीम में शामिल होते। लेकिन यह भी चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह उबर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उसकी कमी खलेगी। ’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AUS vs PAK : वनडे में बड़ी सफलता के बाद रिजवान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने पर