Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैलरी कटेगी, टीम बस के साथ चलना होगा, BCCI खिलाड़ियों पर सख्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Team India slip corden

WD Sports Desk

, बुधवार, 15 जनवरी 2025 (12:28 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर आना शुरु हुई कि क्रिकेटरों की पत्नियों को भारतीय टीम के दौरे पर 2 हफ्ते से ज्यादा रुकना निशेध होगा। इसके साथ ही एक और खबर सामने आ रही है।

खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन में कटौती का भी प्रावधान बोर्ड ने जोड़ा है। यह कैसे अमल में लाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।


इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी बस में सफर करने से कतराते हुए पाए गए हैं। अब टीम बस में सफर करना अनिवार्य बना दिया गया है। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को टीम होटल से स्टेडियम तक और फिर स्टेडियम  से टीम होटल तक बस में ही सफर करना पड़ेगा।
खासकर दौरों पर जब यह खबर आती है कि अमुक खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेगा, यह  इस तरह का कुशासन रोकने के लिए उठाया गया एक संभवत कदम लगता है।

सूत्रों के अनुसार यह सारे कदम भारतीय क्रिकेट टीम की समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए। इसके पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ बताया जा रहा है जो टीम की सितारा संस्कृति के खिलाफ है। हालांकि अगर यह नियम अमल में आ भी जाता है तो बोर्ड इस पर शायद ही कोई पुष्टि आने वाले महीनों में देगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनु भाकर के बदले जाएंगे ओलंपिक मेडल, वजह चौंकाने वाली