Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीसीबी ने क्रिकेट सीरीज के लिए इंडीज को किया आमंत्रित

हमें फॉलो करें पीसीबी ने क्रिकेट सीरीज के लिए इंडीज को किया आमंत्रित
, रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:14 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी धरती पर फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों के शुरू कराए जाने के प्रयासों के तहत वेस्टइंडीज को मार्च में 2 ट्वंटी-20 क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया है।
वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से लगभग सभी टीमों के पाकिस्तान में आने से इंकार कर दिया था और इसके बाद वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन संभव नहीं हो पाया, हालांकि पीसीबी लगातार यहां फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने के लिए जुटी है। 
 
पीसीबी के इन्हीं प्रयासों का परिणाम था कि जिम्बाब्वे ने 2015 में यहां का क्रिकेट दौरा किया था। जिम्बाब्वे की टीम आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली एकमात्र टीम है। 
 
स्थानीय समाचार पत्र ने पीसीबी कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि हमने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के समक्ष यह प्रस्ताव दिया है कि 9 मार्च को इंग्लैंड दौरे के बाद वह 11 से 15 मार्च तक 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम को पाकिस्तान भेजें। यदि डब्ल्यूआईसीबी सकारात्मक जवाब देता है तो निश्चित रूप से ही यह सीरीज कराई जा सकेगी।
 
उन्होंने कहा कि हमने डब्ल्यूआईसीबी को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया है और उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा है कि ट्वंटी-20 सीरीज के आयोजन स्थल लाहौर में पाकिस्तान सुपरलीग (पीएसएल) के फाइनल का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद वह अपनी टीम यहां भेज सकता है।
 
हालांकि जमैका से मिली रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा चिंताओं के चलते डब्ल्यूआईसीबी पीसीबी के इस प्रस्ताव को ठुकरा भी सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिडनी टेस्ट में टीम की कमान मिस्बाह के ही हाथों