Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जल्द होगी भारत-पाक क्रिकेट पर दूसरे दौर की बातचीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian cricket
चंडीगढ़ , गुरुवार, 14 मई 2015 (19:30 IST)
चंडीगढ़। प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के भविष्य को लेकर चल रही अटकलबाजी के बीच बीसीसीआई ने गुरुवार को संकेत दिया कि क्रिकेट संबंधों की बहाली की औपचारिकताएं तय करने के लिए दोनों बोर्ड के बीच दूसरे दौर की बातचीत जल्दी होगी।
 
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए समर्थन जुटाने के लिए हाल में भारत का दौरा किया था।
 
उन्होंने कोलकाता में बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिसंबर में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैचों की एक श्रृंखला का प्रस्ताव रखा था लेकिन बीसीसीआई ने प्रस्तावित श्रृंखला और आयोजन स्थल के बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
 
ठाकुर ने यहां कहा कि आने वाले कुछ दिनों या आने वाले हफ्तों में दूसरे दौर की बातचीत के होने की संभावना है। भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा कि दोनों देशों के बोर्ड के बीच बातचीत अब भी ‘शुरुआती दौर’ में है।
 
उन्होंने कहा कि श्रृंखला पर अभी फैसला नहीं हुआ है लेकिन पहले ही मुद्दा लोकसभा में उठ चुका है जबकि कुछ टीवी चैनलों के लिए यह बहस का मुद्दा बन गया है।
 
ठाकुर ने श्रृंखला को लेकर इस समय की स्थिति साफ करने की कोशिश करते हुए कहा कि मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि दोनों देशों के बोर्ड के बीच बातचीत हुई है, जो शुरुआती दौर में है। और जब दोनों बोर्ड के बीच बातचीत होती है, तब बात सिर्फ क्रिकेट की होती है। 
 
ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्तर पर वे क्या सोचते हैं, वे श्रृंखला चाहते हैं या नहीं? इस पर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कई मसलों पर बात होनी है।
 
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत आकर मुझसे और बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। ठाकुर ने कहा कि फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम के तहत श्रृंखला की मेजबानी दिसंबर में पाकिस्तान को करनी है।
 
उन्होंने कहा कि यह होगी या नहीं, अगर होगी तो किस देश में होगी चूंकि पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं है और यदि श्रृंखला होती है तो कितने मैच खेले जाएंगे, इन मसलों पर बात करनी है। समझा जाता है कि बीसीसीआई के कुछ आला अधिकारी श्रृंखला भारत में कराने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि बीसीसीआई इसकी संभावना तलाशे।
 
पीसीबी टेन स्पोर्ट्स के करार पर बीसीसीआई के ऐतराज के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा कि जहां तक टेन स्पोर्ट्स का मामला है तो बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बातचीत जारी है। एस्सेल ग्रुप के कुछ मसले अदालत में लंबित हैं लिहाजा मैं उन पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। गेंद अब पीसीबी के पाले में है।
 
यह पूछने पर कि भविष्य में भारत द्वारा पाकिस्तान की मेजबानी किए जाने की संभावना है, ठाकुर ने कहा कि फिलहाल हमारी मेजबानी की पाकिस्तान की बारी है।
 
शहरयार ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला का मैच देखने के लिए लाहौर आने का न्यौता दिया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली में ठाकुर से मुलाकात की थी।
 
जिम्बाब्वे की टीम 19 मई से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे पर 3 वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi