Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत : एलन बॉर्डर

हमें फॉलो करें क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत : एलन बॉर्डर
, गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (12:43 IST)
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं। 
 
बार्डर ने कहा, हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है। पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिए माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी। 
 
बॉर्डर ने कहा, मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा। यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है। उनमें जुनून है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है। 
 
उन्होंने कहा, वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है। बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है। 
 
बॉर्डर ने कहा, वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है। वह इस कमी को पूरा करना चाहता है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिंक पैंथर्स के कैप्टन कूल अनूप कुमार ने कबड्डी से लिया संन्यास