पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी शुरुआत के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है लेकिन स्टार और अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा तथा रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में पर्थ में बढ़त बनाना उसके लिए असल टेस्ट होगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 31 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अपनी जमीन पर भारत से कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम के पर्थ में उलटवार करने की पूरी संभावना है वहीं पर्थ में भारतीय टीम को अपने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावूजद संतुलन बैठाना और उनकी कमी को भरने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच की पूर्व संध्या पर अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसमें अश्विन के अलावा बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटों के कारण बाहर हैं, वहीं अभ्यास मैच में टखने को चोटिल कर बैठे पृथ्वी शॉ भी अभी फिट नहीं हैं और दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। पर्थ की उछाल भरी पिच को देखते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी बाहर रखा गया है।
एडिलेड में पहले टेस्ट में छह विकेट लेने वाले अश्विन और बल्लेबाज रोहित की गैर मौजूदगी निश्चित ही भारत के लिए चिंता का विषय होगी। रोहित ने पिछले मैच में दो पारियों में 38 रन ही बनाए थे लेकिन मध्यक्रम में वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं जबकि अश्विन बेहतरीन स्पिनर के साथ निचले क्रम में उपयोगी स्कोरर भी हैं और उनकी कमी को भरना कप्तान विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा। (वार्ता)