Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ह्यूज के दुखद निधन पर क्रिकेट जगत ने जताया शोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें phil hughes
, गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (17:04 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट समुदाय ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज के दुखद निधन पर गुरुवार को शोक जताया। ह्यूज ने शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर लगने के बाद सिर की चोट के कारण गुरुवार को सिडनी में आखिरी सांस ली।


 
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में वापसी की दहलीज पर खड़े ह्यूज ने सेंट विंसेंट अस्पताल में दम तोड़ा। उन्हें न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच घरेलू मैच के दौरान सीन एबट का बाउंसर सिर में लगा था।

बीसीसीआई ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि फिल ह्यूज के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं! ईश्वर फिल की आत्मा को शांति दे।

चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि फिल के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। क्रिकेट के लिए दुखद दिन। उसके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हमदर्दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करने जा रहे विराट कोहली ने इसे क्रिकेट के लिए भयावह दिन कहा।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल ह्यूज की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं। क्रिकेट के लिए यह भयावह दिन है। ईश्वर फिल की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सीन एबट के प्रति भी हमदर्दी जताई है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत में दुखद दिन। ईश्वर फिल की आत्मा को शांति दे और सीन एबट को शक्ति दे।

हरफनमौला युवराज सिंह ने ह्यूज की मौत को खेल के लिए काला दिन कहा। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट के लिए काला दिन। यकीन नहीं होता कि फिल ह्यूज नहीं रहा। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। सुरेश रैना ने ट्वीट किया कि दुखी और स्तब्ध हूं। फिल ह्यूज तुम हमारे दिलों में रहोगे। विश्व क्रिकेट के लिए सबसे खराब दिन।

ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने लिखा कि आरआईपी लिटिल चैंप। हम तुम्हें भुला नहीं सकेंगे। ह्यूज परिवार के लिए प्यार और दुआएं। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने इस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नहीं, नहीं, नहीं, नहीं। आरआईपी फिलीप ह्यूज। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

मैकग्रा ने लिखा कि फिल ह्यूज की मौत की दुखद खबर मिली। हमारी संवेदनाएं उसके परिवार के प्रति है। हेडन ने ट्विटर पर लिखा कि छोटे भाई, ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ईश्वर तुम्हें हमेशा अपनी हथेली पर बिठाए। ह्यूज परिवार के प्रति सहानुभूति।

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जेपी डुमिनी ने ट्विटर पर लिखा कि ह्यूज ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। इस समय शब्दों से किसी की भावनाओं को व्यक्त नहीं किया जा सकता। उसके परिवार, दोस्तों और टीम के लिए दुआएं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और मौजूदा कप्तान एबी डिविलियर्स भी इस खबर से काफी दुखी हैं।

स्मिथ ने लिखा कि भीतर से काफी टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। उसके परिवार और दोस्तों के बारे में सोच रहा हूं।

डिविलियर्स ने कहा कि दिल टूट गया है। बहुत काला दिन है यह। फिल ह्यूज, तुम बहुत याद आओगे। मेरी दुआएं उसके परिवार और दोस्तों के साथ है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने सीन एबट और ह्यूज के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अल्फाज नहीं बचे हैं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। सीन और ह्यूज के परिवार के बारे में सोच रहा हूं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी स्टार महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

जयवर्धने ने कहा कि अभी-अभी यह बुरी खबर सुनी। फिल, उसके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं। गेल ने लिखा कि सुबह-सुबह बुरी खबर सुनी। तुम्हारी कमी खलेगी फिल। फिल के परिवार के प्रति हमदर्दी है। अफरीदी ने लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज के परिवार के प्रति हमदर्दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi