सिडनी। सिडनी क्रिकेट मैदान बुधवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की अंत्येष्टि का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार एससीजी चैनल नाइन के प्रसारण की लाइव फीड दिखाएगा। ह्यूज का अंतिम संस्कार उनके शहर मैक्सविले में किया जाएगा।
ह्यूज एससीजी पर साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथवेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबट का बाउंसर लगने से घायल हो गए थे। बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एससीजी के मुख्य कार्यकारी जैमी बार्कले ने कहा कि फिलीप ने एससीजी पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहला टेस्ट भी यहीं खेला। हम न्यू साउथवेल्स के लोगों को आमंत्रित करते हैं कि वे एससीजी पर उसकी अंत्येष्टि देखकर उसके प्रति सम्मान व्यक्त करें। (भाषा)