Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में टक्कर देने के लिए तैयार - सिमंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें West Indies
ब्रिजटाउन , गुरुवार, 7 मई 2015 (19:32 IST)
ब्रिजटाउन। विश्व की तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने वाली वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस का मानना है कि कैरेबियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छी प्रतिद्वंदी बन रही है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इसके लिए टीम को कड़ी मेहनत करते रहना होगा।
         
वेस्टइंडीज ने किंग्सटन ओवल में इंग्लिश टीम को पांच विकेट से पराजित कर तीन टेस्ट मैचों में सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली थी। वर्ष 2009 में जमैका के किंग्सटन में जीत के बाद वेस्टइंडीज की इंग्लैंड पर यह पहली जीत है। 
 
सिमंस ने कहा कि यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने के लिए उन्हें किस चीज की जरुरत है।
         
सिमंस के मुताबिक मुख्य संदेश यह है कि उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे है कि हम क्या कर रहे है और किस दिशा में जा रहे है तथा सभी खिलाडी इस पर ध्यान लगा रहे है। 
 
सिमंस के अनुसार यह बड़ा खेल है, शतरंज की तरह संयम वाला खेल है और सबको समझना चाहिए कि अपनी रणनीति को कैसे लागू करना है। पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज जैसन होल्डर के पहले नाबाद शतक की बदौलत यादगार मैच खेला था।
          
कोच ने कहा कि हालांकि ग्रेनाडा में दूसरे टेस्ट में कैरेबियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इंग्लैंड नौ विकेट से जीत गया। अंतिम टेस्ट में जेरमैन ब्लैकवुड ने 85 और 47 रन बनाए। सिमंस ने कहा कि इस तरह की प्रतिभा को लगातार अच्छे परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत है।
           
उन्होंने कहा प्रतिभा का तब कोई महत्व नहीं रह जाता अगर आप अच्छा प्रदर्शन न कर रहे हों। लेकिन अगर आप प्रतिभावान है और कड़ी मेहनत कर रहे है तो आप शीर्ष पर पहुंच जाते है। हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। हमें बस उनके साथ कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। 
 
वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने डोमिनिका और जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi