केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार - सोमवार को कोविड -19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी।Great day (again) on the vaccination front and on the cricket pitch. As always, #TeamIndia wins! #SabkoVaccineMuftVaccine
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2021
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लगभग इस ही तरह टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि मैदान पर और मैदान के बाहर कोरोनावायरस से बढ़िया लड़ाई की। भारत के टीकाकरण अभियान के तहत कल फिर 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी।Great fight on the field and off the field against COVID19 !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 6, 2021
Indias vaccination figures crosses 1 crore for the third time !
Congratulations! https://t.co/s1lhrxOz3G
Many congratulations to the Indian Cricket Team on the great Test Match win against England at Oval! pic.twitter.com/EcFRpvSMao
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 6, 2021इसके अलावा पूर्व खेल मंत्री और कानून मंत्री किरेन रीजिजू ने ओवल पर शानदार जीत की बधाई टीम इंडिया को दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि टीम इंडिया को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ जीते गए इस टेस्ट की बधाई।
What an emphatic win!!!
Kudos to the #IndianCricketTeam for putting up a Superb performance to win the 4th #Testmatch against #England at the Oval.
Way to go #TeamIndia !
Best wishes for the 5th & final test. #INDvENG #Indiancricket #India #Cricket
#testcricket @BCCI pic.twitter.com/sxNQQQkX1N
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 6, 2021वहीं पूर्व मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, क्या गजब की जीत है। भारतीय टीम को ओवल पर खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। भारतीय टीम को और भी आगे जाना हैं मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं।
If Lords was special, todays win at The Oval is spectacular. #TeamIndia thrives on challenges and loves to overcome them. Congratulations to the entire group for an incredible performance. @Jaspritbumrah93s journey to 100 Test wickets has been phenomenal #ENGvIND
— Jay Shah (@JayShah) September 6, 2021अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके लिखा कि अगर लॉर्ड्स में मिली जीत विशेष थी तो ओवल पर मिली जीत हैरतअंगेज है। भारतीय टीम को चुनौतियों का सामना कर उन पर विजय प्राप्त करना पसंद है। पूरे समूह को इस प्रदर्शन के लिए बधाइयां। वहीं 100 विकटों तक का जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है।