अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोदी स्टेडियम एक बार फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की क्रिकेट डिप्लोमैसी का गवाह बना। मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है।
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी ने गले लगकर उनका स्वागत किया। इसके बाद यहां रंगारंग प्रस्तुति हुई। मोदी और अल्बानीज ने सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगाया और मैच का टॉस भी किया।
स्टेडियम के बाहरी परिसर में दोनों प्रधानमंत्रियों की तस्वीरों वाले कई होर्डिंग लगे हैं। साइटस्क्रीन के सामने एक छोटा मंच बनाया गया जहां मैच शुरू होने से पहले एक छोटा कार्यक्रम हुआ।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के बाहर मोदी और अल्बनीज के बड़े बड़े पोस्टर लगे।
प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं लेकिन इसका नाम बदलने के बाद से पहली बार वह यहां टेस्ट मैच देखेंगे।
मैदान पर इस समय 1 लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं। यह भारत में एक रिकॉर्ड होगा। इससे पहले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान (88000 से 90000) मौजूद थे। बाद में उसकी दर्शक क्षमता घटाकर 67000 कर दी गई थी।