Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कीरोन पोलार्ड का वानखेड़े में आईपीएल खेलने का अनुभव करेगा चमत्कार

हमें फॉलो करें कीरोन पोलार्ड का वानखेड़े में आईपीएल खेलने का अनुभव करेगा चमत्कार
, मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (17:46 IST)
मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाएगा। इस मैच सबकी नजरें वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड पर रहेगी, जो वानखेड़े स्टेडियम के पिच की तासीर से वाकिफ हैं। पोलार्ड ने आईपीएल के कई मैच यहां खेले हैं और यही अनुभव टीम के लिए चमत्कार करेगा, ऐसा कोच फिल सिमंस का मानना है। 
 
मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का हिस्सा रहे पोलार्ड ने यहां काफी आईपीएल खेला है। सिमंस ने मैच से पहले कहा, ‘पोलार्ड ने इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेली है, दूसरों ने उतना नहीं खेला। मुझे लगता है कि पोलार्ड का अनुभव काफी काम आएंगा जो करीब 10 साल से यहां खेल रहा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उसे यहां के हालात की अच्छी जानकारी है जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस प्रारूप में टीम में कई युवा है जिनके लिए उसका अनुभव काफी उपयोगी साबित होगा।’ 
webdunia
दोनों टीमों ने श्रृंखला में कई कैच टपकाए हैं और सिमंस ने कहा कि फील्डिंग में ढिलाई कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कैच छोड़ने पर मैच नहीं जीते जाते। मुझे बहाने पसंद नहीं है। आपने कैच छोड़ा है तो यह आपकी गलती है। आप लाइट्स को कारण नहीं बता सकते।’ 
 
पोलार्ड को वनडे टीम में जैसन होल्डर की जगह और टी20 टीम में कार्लोस ब्रेथवेट की जगह कप्तान बनाया गया है। सिमंस ने कहा कि वह दोनों भूमिकाए बखूबी निभा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मैं पहले कोच था, तब जैसन कई मैचों में नहीं था। कीरोन अपने खिलाड़ियों का काफी समर्थन करता है। वह उन्हें बताता है कि उनसे क्या अपेक्षाए हैं। सभी को पता है कि वह टीम के लिए अपना सब कुछ दे सकता है।’ 
 
वेस्टइंडीज ने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को इसी मैदान पर हराया था लेकिन कोच ने कहा कि वह बीती बात हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘उसके बाद काफी कुछ हो चुका है। लेकिन हमारी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है क्योंकि दोनों मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम की तैयारियों और प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढा है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 सीरीज के अंतिम मैच के लिए फिट नहीं कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी फेबियन एलेन