Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुरी खबर! 2 महिला क्रिकेटर्स को हुआ कोरोना, नहीं खेल पाएंगी ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच

ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर और मेघना को हुआ कोरोना, नहीं जा पाई बर्मिंघम

हमें फॉलो करें बुरी खबर! 2 महिला क्रिकेटर्स को हुआ कोरोना, नहीं खेल पाएंगी ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (17:19 IST)
बर्मिंघम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एस मेघना और आलराउंडर पूत्रा वस्त्रकार कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारत में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा।भारतीय टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हुई लेकिन ये दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम की एक सदस्य के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। खेलों से पहले टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग की।महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहा है।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘वस्त्रकार और मेघना कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और यह रवानगी से पहले हुआ। दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं।’’बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘नियमों के अनुसार नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकती हैं।’’
webdunia

मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है। भारत को दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम अपना अंतिम लीग मैच तीन अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी।

फाइनल सहित सभी मुकाबले एजबेस्टन में खेले जाएंगे।आयोजकों ने कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।भारतीय टीम मंगलवार को अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगी।

टीम के रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने के बारे में कहा, ‘‘हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता इसलिए इसे लेकर उत्सुक हैं। उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Commonwealth Games: स्क्वाश के खेल में एकल का मिथक तोड़ने उतरेगा भारत