चंडीगढ़। किंग्स इलेवन टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने इंडियन प्रीमियर लीग के वैश्विक ब्रांड बनने पर खुशी व्यक्त की जिसका भारतीय क्रिकेट और अन्य खेलों पर भी सकारात्मक असर पड़ रहा है।
जिंटा ने कहा कि यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रही। उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा वर्ष रहेगा लेकिन अब तक की यात्रा अविश्वसनीय रही है। आईपीएल जहां से शुरू हुआ था और आज यह जिस मुकाम पर पहुंच गया है, यह वैश्विक ब्रांड बन गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए ललित मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने भारत में आईपीएल को शुरू करके इस खेल की दशा और दिशा बदल दी। जिंटा ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर ललित मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि आईपीएल को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही। जब भी हमें (मालिकों) कोई परेशानी होती थी, हम उनके पास जाते और वे 5 मिनट में उसे सुलझा देते थे। (भाषा)