Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा

हमें फॉलो करें चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा
, गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (00:10 IST)
कोलंबो। पिछले वनडे मैच के दौरान हुए दर्शकों के उपद्रव के बाद भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले चौथे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। 
           
पल्लेकेल में हुए तीसरे वनडे के दौरान जब भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी, तभी अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंककर अपना विरोध जताया था। दर्शकों के इस उपद्रव की वजह से खेल को 32 मिनट तक रोकना पड़ा था। 
 
चौथे वनडे में इस तरह की घटना को रोकने के लिए 35000 सीटों वाले प्रेमदासा स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है, जबकि सीसीटीवी से स्टेडियम के भीतर दर्शकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान यदि कोई दर्शक फिर से खिलाड़ियों पर बोतल फेंकता नजर आया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाए हुए है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पल्लीकल को हराकर जोशना चीन ओपन के मुख्य ड्रॉ में