Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 बल्लेबाज डक पर आउट, सिर्फ 106 रन ही बना पाया द.अफ्रीका

हमें फॉलो करें 4 बल्लेबाज डक पर आउट, सिर्फ 106 रन ही बना पाया द.अफ्रीका
, बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (20:41 IST)
भारतीय युवा तेज गेंदबाजों की जोड़ी के सामने मेहमान दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में सिर्फ 8 विकेट खोकर सिर्फ106 रन  बना पाया। अर्शदीप ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए तो दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2 -2 विकेट लिए। अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की हालत इतनी खराब थी कि वह 9 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा बैठी। इनमें से 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए।

पीठ की समस्या के एक बार फिर उभरने के बाद जसप्रीत बुमराह मैच से बाहर हो गए जिसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप (32 रन पर तीन विकेट) और चाहर (24 रन पर दो विकेट) ने गेंद को दोनों तरफ मूव कराके बल्लेबाजों को परेशान किया। इन दोनों गेंदबाजों ने सतह से मिल रहे उछाल और हवा में स्विंग का पूरा फायदा उठाकर गेंद को दोनों ओर मूव कराया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच की शुरुआती 15 गेंद में ही बैकफुट पर आ गई और टीम कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसका स्कोर नौ रन पर पांच विकेट हो गया।चाहर ने सबसे पहले आउटस्विंग के जाल में तेम्बा बावुमा (00) को फंसाया और फिर उन्हें स्विंग होकर अंदर आती गेंद पर बोल्ड कर दिया।

अर्शदीप ने बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (01) से गेंद को दूर ले जाते हुए शुरुआत की और यह बल्लेबाज तेज प्रहार करने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गया।

बाएं हाथ के एक अन्य बल्लेबाज रिली रोसेसु (00) भी अपने से दूर जाती अर्शदीप की इनस्विंग पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे।

हालांकि जिस गेंद को लंबे समय तक याद रखा जाएगा वह अर्शदीप ने डेविड मिलर (00) को डाली। मिलर आउटस्विंग की उम्मीद कर रहे थे और वह इसके लिए फ्रंट फुट पर आ गए लेकिन गेंदबाज ने इनस्विंग डाली और बल्लेबाज शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गया।

टी20 क्रिकेट की नई सनसनी ट्रिस्टन स्टब्स (00) भी चाहर की उछाल लेती गेंद को हवा में खेल गए और अर्शदीप ने आगे की ओर कूदते हुए उनका अच्छा कैच लपका।
पांच विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल थी और उम्मीद के मुताबिक ऐसा ही हुआ।ऐडन मार्कराम (24 गेंद में 25 रन), वेन पार्नेल (37 गेंद में 24 रन) और केशव महाराज (35 गेंद में 41 रन) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मेहमान टीम हालांकि पावर प्ले के शुरुआती तीन ओवरों में मिले झटकों से कभी नहीं उबर पाई।

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (चार ओवर में बिना विकेट के आठ रन) और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (चार ओवर में 16 रन पर एक विकेट) ने काफी किफायती गेंदबाजी की। हर्षल पटेल ने भी 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 रनों पर 5 विकेट! अर्शदीप और दीपक ने तहस नहस किया दक्षिण अफ्रीकी टॉप ऑर्डर (Video)