Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुजारा फ्लॉप, सौराष्ट्र-महाराष्ट्र मैच में 17 विकेट गिरे

हमें फॉलो करें Cheteshwar Pujara

WD Sports Desk

, शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (13:55 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही पिछले महीने चेतेश्वर पुजारा के लिए दरवाजे बंद करने से इनकार कर दिया हो लेकिन सौराष्ट्र का यह अनुभवी बल्लेबाज शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप ए रणजी ट्राफी मैच में सस्ते में आउट होकर अपनी ही मदद नहीं कर पाया।
 
 महाराष्ट्र की टीम स्टंप तक सात विकेट पर 116 रन बनाकर जूझ रही थी। सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गयी। पहले दिन 17 विकेट गिरे जिससे दिन गेंदबाजों के नाम रहा।
 
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह उन पर उलटा पड़ा गया और टीम ने 23 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये।
 
 विश्वराज जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे 36 साल के अनुभवी पुजारा 16 गेंद खेलकर महज तीन रन ही बना सके।
 
बायें हाथ के स्पिनर हितेश वालुंज दिन में सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 26 ओवर में 93 रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने पुजारा का अहम विकेट भी हासिल किया।
 
 पुजारा के नाम पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए विचार नहीं किया गया जबकि राष्ट्रीय चयनकर्ताों ने नये चेहरों को मौका दिया।
 
भारतीय कप्तान रोहित ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले संवाददाता सम्मेलन में यह मानने से इनकार कर दिया था कि पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए टीम में दरवाजे बंद हो गये हैं।
 
अर्पित वासवड़ा (14) शुरूआत करने के बाद आउट हुए। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 49 गेंद में 25 रन बनाये लेकिन वह भी पवेलियन लौट गये जिससे सौराष्ट्र की मुश्किल जारी रही।
 
पांच विकेट पर 54 रन के स्कोर पर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (107 गेंद में 72 रन) और प्रेरक मांकड़ (80 गेंद में 56 रन) ने छठे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी से सौराष्ट्र को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। और मैच की स्थिति को देखते हुए उनकी यह भागीदारी नतीजे के लिए अहम साबित हो सकती है।
 
महाराष्ट्र के लिए ऑफ स्पिनर तरणजीत सिंह ढिल्लों ने 54 रन देकर चार विकेट हासिल किये।
 
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद जडेजा ने फिर गेंदबाजी में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया और 47 रन देकर चार विकेट झटक लिये।
 
महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज कौशल ताम्बे ने 37 और अंकित बावने ने 34 रन बनाये।
 
महाराष्ट्र की टीम अभी 86 रन से पिछड़ रही है और उसे पहली पारी की बढ़त हासिल करने के लिये विशेष प्रयास करना होगा।
 
ग्रुप के एक अन्य मैच में जमशेदपुर में झारखंड ने मणिपुर को पहली पारी में 170 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 96 रन बना लिये और वह 74 रन से पीछे है।
 
जयपुर में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 275 रन बना लिये।
 
रोहतक में सेना ने हरियाणा के खिलाफ सात विकेट गंवाकर 72 रन बना लिये थे। खराब मौसम के कारण दिन में केवल 36 ओवर ही डाले जा सके।  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने