Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pulwama attack : पुलवामा के वीर शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने किया यह काम...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (18:14 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में भारतीय खेल सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया है।
 
विराट कोहली और उद्योगपति संजीव गोयनका की पहल पर भारतीय खेल सम्मान के दूसरे संस्करण का शनिवार रात को यहां आयोजन होना था और इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न वर्गों के नामांकन भी जारी किए गए थे लेकिन विराट ने इन शहीदों के सम्मान में इस समारोह को स्थगित करने का फैसला किया है।
 
ये अवॉर्ड विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

अवॉर्ड समारोह में खेल और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों को शामिल होना था। लेकिन इस अवॉर्ड समारोह से जुड़े खिलाड़ियों और अन्य प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है कि शोक की इस घड़ी में ऐसे पुरस्कार समारोह का आयोजन सही नहीं होगा इसलिए इसे स्थगित किया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई-मुम्बा की भिड़ंत से होगा चेन्नई चरण का आगाज