Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी के जाएंट्स के सामने रैना के 'लॉयंस' की चुनौती

हमें फॉलो करें धोनी के जाएंट्स के सामने रैना के 'लॉयंस' की चुनौती
पुणे , गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (14:24 IST)
पुणे। आईपीएल-9 में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स जीत की पटरी पर तो लौट आई है लेकिन शुक्रवार को उसे अद्भुत खेल रही और विश्वास से लबरेज गुजरात लॉयंस की मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा।
 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम अब तक टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं कर सकी है और उसने 6 में से मात्र 2 मैच ही जीते हैं। लगातार 4 मैच हारने के बाद उसे पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 34 रन से जीत नसीब हुई थी और वह तालिका में 6ठे नंबर पर पहुंची।
 
दूसरी ओर धोनी की ही टीम का 8 साल तक हिस्सा रहे सुरेश रैना अब 'कैप्टन कूल' की छत्रछाया से बाहर निकलकर नई टीम गुजरात की कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने बतौर कप्तान खुद को बखूबी साबित भी कर दिया है। गुजरात 6 मैचों में 5 जीतकर फिलहाल शीर्ष पर है और उसके मौजूदा प्रदर्शन से तो लग रहा है कि उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है।
 
गुजरात ने दिल्ली को पिछले मुकाबले में उसी के मैदान पर मात्र 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी। वैसे गुजरात और पुणे के बीच मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही गुजरात टूर्नामेंट में हुई पिछली भिड़ंत में भी पुणे को 7 विकेट से मात दे चुकी है। 
 
उस मैच में गुजरात ने पुणे के 164 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 12 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था और इस बार भी उससे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत के करीब आकर चूकना निराशाजनक : जहीर