Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

8 साल बाद पंजाब ने बैंगलूरू को चिन्नास्वामी पर हराया, 5 विकेट से मिली जीत

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें RCBvsPBKS

WD Sports Desk

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (00:29 IST)
PBKSvsRCB अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नेहाल वढेरा (नाबाद 33) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मैच में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया।
96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े।

तीसरे ओवर में जॉश हेजलवुड ने प्रियांश आर्य 11 गेंद में (16) रन को आउटकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में भुवनेवश्वर कुमार ने प्रभसिमरन नौ गेंद मे (13) को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (सात) और जॉश इंग्लिस (14) और शशांक सिंह (एक) रन बनाकर आउट हुये। नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 33) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मार्कस स्टॉयनिस (सात) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से जॉश हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिये।
इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 26 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने फिल सॉल्ट (चार) को आउटकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रजत पाटीदार ने पारी को संभालने का प्रयास किया। तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली (एक) को अपना दूसरा शिकार बनाया। बेंगलुरु का तीसरा विकेट लियम लिविंगस्टन (चार) के रूप में गिरा। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने चौथे ओवर में आउट किया। इसके बाद छठे ओवर में यजुवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा (दो) को नेहाल वढ़ेरा ने कैच आउट किया। क्रुणाल पंड्या (एक) को मार्को यानसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

आठवें ओवर में चहल ने रजत पाटीदार को आउटकर बेंगलुरु के चुनौतीपूर्ण स्कोर की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए (23) रनों की साहसिक पारी खेली। मनोज भंडागे (एक) को यानसन ने पगबाधा आउट किया। 12वें ओवर में हरप्रीत बराड़ ने भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को आउट कर पंजाब को नौवीं सफलता दिलाई। टिम डेविड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 50) रनों की विस्फोटक पारी खेली। पंजाब किंग्स की घातक गेंदबाजी का आलम यह था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 14 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़ और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये। जेवियर बार्टलेट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड के अर्धशतक के बावजूद पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु 9 विकेट पर 95 रन पर रोका