Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब ने खिलाई हैदराबाद को कड़वी बिरयानी, ठोक डाले 245 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (21:40 IST)
PBKSvsSRH कप्तान श्रेयस अय्यर (82), प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चौथे ओवर में हर्षल पटेल ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों मे दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। इसके बाद सातवें ओवर में इशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को आउटकर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई।

प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रन बनाये। नेहाल वढेरा (27) को भी मलिंगा ने आउट किया। शशांक सिंह (दो) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन) हर्षल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (82) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में हर्षल ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 34) रन बनाये। मार्को यानसन (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये। इशान मलिंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में सॉल्ट-कोहली के सामने होगी आर्चर की मुश्किल चुनौती