Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्विंटन डिकॉक बने दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान, इंग्लैंड के सामने पहली परीक्षा

हमें फॉलो करें क्विंटन डिकॉक बने दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान, इंग्लैंड के सामने पहली परीक्षा
, बुधवार, 22 जनवरी 2020 (00:20 IST)
जोहानिसबर्ग। क्विंटन डिकॉक को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। कप्तान के रूप में उनकी पहली परीक्षा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ होगी। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 4 फरवरी से केपटाउन में 3 मैचों की श्रृंखला शुरू होगी।
 
टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि डुप्लेसिस को बाहर करने का मतलब यह नहीं है कि उनका वनडे करियर समाप्त हो गया।
 
उन्होंने कहा कि हमने फॉफ और कैगिसो रबाडा को इस श्रृंखला में विश्राम देने का फैसला किया, क्योंकि उन दोनों ने काफी क्रिकेट खेली है। वनडे मैचों के बाद होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए अलग से टीम चुनी जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 और वनडे मैच होंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मागला, जानमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन जान स्मट्स, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरिन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India घोषित, Shikhar Dhawan बाहर, सैमसन और पृथ्वी शॉ को मौका