Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेजबानों ने अभ्यास मैच कराया ड्रॉ, अश्विन चमके

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेजबानों ने अभ्यास मैच कराया ड्रॉ, अश्विन चमके
सेंट किट्स , रविवार, 17 जुलाई 2016 (19:26 IST)
सेंट किट्स। जर्माइन ब्लैकवुड (51) की अगुवाई में वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के अंतिम दिन 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ करा लिया। 
भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 180 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में 364 रन बनाकर 184 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अंतिम दिन मेजबान बल्लेबाजों ने संयमित खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। 
 
वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से जर्माइन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विशाल सिंह (39), मोंटसिन हॉज (नाबाद 39) और ओपनर जॉन कैम्पबेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं। 
 
भारत की तरफ से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 59 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा को एक-एक सफलता हासिल हुई। अश्विन और जडेजा ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 सफलता हासिल की थी। कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में कुल 8 गेंदबाजों को परखा। 
 
इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला 2 दिवसीय अभ्यास मुकाबला भी ड्रॉ रहा था। भारत को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलना है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रियो ओलंपिक' में पाकिस्तान के सिर्फ 7 खिलाड़ी