Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान के कप्तान थे द्रविड़ तब संजू सैमसन हुए थे शामिल, पर अब है खटास का डर

राजस्थान का कोच बनने पर राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के रिश्तों में आ सकती है दरार

हमें फॉलो करें राजस्थान के कप्तान थे द्रविड़ तब संजू सैमसन हुए थे शामिल, पर अब है खटास का डर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (14:46 IST)
राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में मुख्य कोच के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार द्रविड़ ने हाल ही में आरआर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आगामी मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बनाए रखने पर शुरुआती चर्चा की है। आरआर के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के साथ लम्बे समय से पेशेवर रिश्ता रहा है।

द्रविड ने आईपीएल में 2012 और 2013 में आरआर की कप्तान रहे है और 2014 और 2015 में आरआर के मेंटॉर की भी भूमिका निभा चुके हैं। वह 2019 में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख बने थे। 2021 में वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे।
webdunia

हालांकि राहुल द्रविड़ जब भारतीय टीम के कोच रहे तो उन्होंने संजू सैमसन को कभी कभार ही मौके दिए। इससे यह हो सकता है कि संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच रिश्ते उतने भी अच्छे नहीं होंगे जैसे पहले हुआ करते थे।

रिपोर्ट के अनुसार आरआर विक्रम राठौर को भी द्रविड़ के सहायक कोचों में शामिल कर सकती है। राठौर पूर्व में भारतीय टीम के चयनकर्ता रहने के साथ ही एनसीए में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Paris Paralympics में गुरु गुड़ रह गए चेले शक्कर हो गए कहावत का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला