Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL के बाद राहुल ने इंग्लैंड सीरीज की तैयारी में नहीं छोड़ा एक भी पल, नायर ने बांधे तारीफों के पूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul spent every minute after the last IPL match preparing for the England series Abhishek Nair

WD Sports Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (10:39 IST)
भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को कहा कि लोकेश राहुल ने अपने आखिरी आईपीएल मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए सभी क्रम पर खेलने से मिलने वाली प्रशंसा के वह हकदार हैं। राहुल पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 53.20 की औसत से 532 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल के साथ एक मज़बूत सलामी जोड़ी बनाई।
 
कुछ समय पहले तक भारत के सहायक कोच के रूप में काम करने वाले नायर ने कहा कि वह राहुल द्वारा किए गए बदलावों का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन वह वांछित परिणाम देखकर खुश हैं।
 
महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स के मुख्य कोच नायर ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं लोकेश राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे हैं।’’
 
नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उसने बहुत, बहुत कड़ी मेहनत की है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेला। वह तुरंत वापस आ गया।’’
 
नायर ने कहा, ‘‘उसने (इंग्लैंड) टेस्ट श्रृंखला की तैयारी शुरू कर दी थी जबकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते। वह इस श्रृंखला के महत्व को जानता था, वह इसे समझता था।’’
 
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही सोच रहा था कि वह इस टेस्ट श्रृंखला में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसलिए उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करते और वह मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने सभी मुश्किल काम किए हैं और फिर भी बल्लेबाजी क्रम में हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।’’
 
नायर ने पांचवें टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है और उम्मीद है कि हम आज (रविवार) इसे जीत लेंगे और सब कुछ ठीक रहेगा।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाखून चबाने वाला मैच, इंग्लैंड को 35 रन तो भारत को 4 विकेटों की दरकार