Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश ने रोका टीम इंडिया का रास्ता, जीत के लिए करना होगा इंतजार

हमें फॉलो करें बारिश ने रोका टीम इंडिया का रास्ता, जीत के लिए करना होगा इंतजार
किंगस्टन , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (10:29 IST)
किंगस्टन। खराब मौसम के कारण भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। बारिश के कारण चौथे दिन लंच तक सिर्फ 15.5 ओवर फेंके जा सके। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में चार विकेट 48 रन पर गंवा दिए। ब्रेक तक मौसम साफ था लेकिन खेल बहाल होने के समय बारिश हो गई। इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका और स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.40 पर खेल बंद करने का फैसला लिया गया।
 
 
लगातार बारिश के कारण सुबह के सत्र में भी खेल नहीं हो सका और आखिरी दिन भी मौसम खराब रहने की आशंका है। मेजबान टीम जहां मैच बचाने की कोशिश करेगी, वहीं भारत का इरादा बाकी विकेट लेकर जल्दी जीत दर्ज करने का होगा।
 
लंच तक मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया था। शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 15.5 ओवर में चार विकेट खो दिए और उस पर एक बार फिर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।
 
ईशांत शर्मा (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (चार रन पर एक विकेट) ने भी एक एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की थी । तीसरे दिन तीसरे सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन भी बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच एक घंटे से भी अधिक समय के विलंब से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (01) पारी के तीसरे ओवर में ही इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
ईशांत के इस ओवर के खत्म होते ही तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। लगभग 25 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरू होने लगा तो एक बार फिर काफी तेज बारिश आ गई जिसके कारण खिलाड़ियों को वापस पैवेलियन लौटना पड़ा। लगभग एक घंटे के कुल विलंब के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो मोहम्मद शमी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट भाग्यशाली रहे। गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और चार रन के लिए चली गई।
 
ईशांत के अगले ओवर में ब्रेथवेट एक बार फिर भाग्यशाली रहे। इस बार गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षकों तक नहीं पहुंची।
 
ब्रेथवेट और ब्रावो ने कुछ देर भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। टीम का स्कोर जब 33 रन था तब बारिश के कारण दो मिनट के लिए दोबारा खेल रूका।
 
ब्रावो को शमी ने परेशान किया। शमी की गेंद को पुल करने की कोशिश में ब्रावो हवा में शाट खेल गए लेकिन गेंद लेग स्लिप के उपर से चार रन के लिए चली गई।
 
विराट कोहली ने 13वें ओवर में अमित मिश्रा के रूप में पारी में पहली बार स्पिनर को गेंद सौंपी और इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। ब्रेथवेट मिश्रा की शार्ट गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में हवा में लहरा गए और मिडविकेट पर लोकेश राहुल ने पीछे की ओर दौड़ते हुए आसान कैच लपका। ब्रेथवेट ने 45 गेंद में 23 रन बनाने के दौरान तीन चौके मारे।
 
शमी ने अगले ओवर में स्विंग होती बेहतरीन गेंद पर मार्लन सैमुअल्स को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन किया। सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए।
 
शमी ने अपने अगले ओवर में तेजी से उठती गेंद पर ब्रावो (20) को भी दूसरी स्लिप में राहुल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका की कमान डूप्लेसिस को, स्टेन की वापसी