कराची:भारत के लिए प्रशंसा के दो शब्द आपको पाकिस्तान में कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं इसका उदाहरण रमीज राजा से बेहतर नहीं हो सकता। रमीज राजा ने हालिया भारत इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम की तारीफ की थी। जब भी टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करती है एक विशेषज्ञ और कमेंटेटर के तौर पर रमीज राजा भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने से नहीं चूकते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे थे। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने उन पर भारत प्रेमी होने का आरोप लगाया है। यही नहीं गेंदबाज ने सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान को पत्र लिख डाला कि वह रमीज राजा को अध्यक्ष ना बनाएं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपॉर्ट के अनुसार सरफराज ने पाक प्रधानमंत्री से यह भी गुजारिश की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अगला अध्यक्ष जहीर अब्बास या माजिद खान में से होना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा का नाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन बनने की रेस में चल रहा है। राजा ने इस संबंध में बात के लिए फोन और संदेश का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है। मनी का कार्यकाल अगस्त के महीने में समाप्त हो जाएगा।
पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की, अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिये दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा। उन्होंने कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है।
मिला था फर्जी मुसलमान का तमगा
रमीज राजा का विवादों से भी नाता रहा है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को उन्होंने फर्जी मुसलमान कहा था। 39 शतक ठोकने वाले मोहम्मद यूसुफ ने भी उन्हें तब सिफारिशी क्रिकेटर बताया था।तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर पाकिस्तान की टीम में कुछ चुनिंदा बल्लेबाज है जो आज भी मशहूर है उनमें से एक रमीज राजा है।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
रमीज के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 57 टेस्ट और 198 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2 शतकों की बदौलत कुल 2833 रन हैं जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 9 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 5841 रन बनाए हैं।