भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपने होम ग्राउंड (जेएससीए) में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन से मात्र 33 रन दूर है।
उल्लेखनीय है 37 वर्ष के धोनी भारतीय टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी है, उन्होंने अभी तक क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कुल 528 मैच खेले और 45 के औसत से 16967 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में माही 16 शतक और 106 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी के नाम टेस्ट में 4876, वनडे में 10,474 और टी-20 क्रिकेट में 1617 रन हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत इस सीरीज के पहले दो मैच जीत चुका है और तीसरा मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जाने वाला हैं।
रांची का जेएससीए स्टेडियम धोनी का घरेलू मैदान है इस मैदान से ही धोनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस मैदान पर धोनी अगर 17 हजार रन पुरे कर लेते हैं तो उनकी यह खुशी दुगनी हो जाएगी।