Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब यहां होंगे रणजी ट्रॉफी मैच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranjee Trophy match
नई दिल्ली , शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (11:56 IST)
नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ट्रर्नामेंट के अब सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को घरेलू टूर्नामेंटों के लिए कार्यक्रम की घोषणा करके यह जानकारी दी। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को 2016-17 सत्र के लिए सीनियर, जूनियर और महिला वर्ग के घरेलू टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने इस साल मई में रणजी ट्रॉफी के मैच तटस्थ स्थानों पर करवाने की सिफारिश की थी। तटस्थ स्थानों पर मैच होने वाले घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि टीमें अपने अनुकूल पिचें तैयार करती रही हैं। 
 
कार्यक्रम के अनुसार रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी जिसमें छत्तीसगढ़ इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदार्पण करेगा। उसका पहला मैच रांची में त्रिपुरा से होगा। वे ग्रुप सी में 10वीं टीम है। ग्रुप 'ए' और ग्रुप बी में 9-9 टीमें हैं और इस तरह से इस बार रणजी ट्रॉफी में कुल 28 टीमें भाग लेंगी। 
 
ग्रुप 'ए' और बी से 3-3 टीमें जबकि ग्रुप सी से 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जो 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल 27 से 31 दिसंबर जबकि फाइनल 7 से 11 जनवरी के बीच होगा। एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी और क्षेत्रीय टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी समाप्त होने के बाद खेले जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोकोविच और नडाल प्री-क्वार्टर फाइनल में