गुवाहाटी। मोहम्मद अजहरुद्दीन के अर्धशतक के बावजूद केरल की टीम डीपी विजय कुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन आंध्र के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट पर 188 रन बनाकर संकट में थी।
आंध्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद विजयकुमार (37 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने केरल का स्कोर चार विकेट पर 36 रन हो गया।
अजहरुद्दीन (82) ने इसके बाद कप्तान रोहन प्रेम (42) के साथ 71 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की। विजयकुमार ने प्रेम को पैवेलियन भेजकर केरल को पांचवां झटका दिया।
अजहरुद्दीन ने इकबाल अब्दुल्ला (27) के साथ भी छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। विजयकुमार ने अब्दुल्ला को बोल्ड करने के बाद दिन की अंतिम गेंद पर अजहरूद्दीन को अश्विन हेब्बार के हाथों कैच कराया। अजहरूद्दीन ने अपनी पारी के दौरान 201 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े। (भाषा)